Home  ›  Tidak Ada Kategori

Xiaomi Smart Band 9 vs Fitbit Charge 6: जानें कौन है बेस्ट

24 min read








Xiaomi Smart Band 9 vs Fitbit Charge 6: जानें कौन है बेस्ट

Xiaomi Smart Band 9 vs Fitbit Charge 6: जानें आपके लिए कौन सी है बेस्ट

Xiaomi ने हाल ही में Xiaomi Smart Band 9 लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Fitbit Charge 6 से करके बता रहे हैं।

Xiaomi Smart Band 9 vs Fitbit Charge 6

1



Xiaomi Smart Band 9 की कीमत 39.99 यूरो (लगभग 3,700 रुपये) है। Fitbit Charge 6 की कीमत 14,999 रुपये है।

कीमत

2



Xiaomi Smart Band 9 में 1.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Fitbit Charge 6 में छोटी AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

डिस्प्ले

3



Xiaomi Smart Band 9 एंड्रॉयड और iOS दोनों का सपोर्ट करती है। वहीं Fitbit Charge 6 भी एंड्रॉयड और iOS दोनों का सपोर्ट करती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

4



Xiaomi Smart Band 9 में 150 वर्कआउट मोड्स का सपोर्ट मिलता है। Fitbit Charge 6 में 40 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिलता है।

स्पोर्ट्स मोड्स

5



Xiaomi Smart Band 9 पांच मिडनाइट ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर, मिस्टिक रोज, आर्कटिक ब्लू, टाइटन ग्रे में आती है। वहीं Fitbit Charge 6 तीन कोरल, ओब्सीडियन और पोर्सेलेन कलर्स में आती है।

कलर ऑप्शन

6



Xiaomi Smart Band 9 की बैटरी 21 दिनों तक चल सकती है। Fitbit Charge 6 की बैटरी 6 दिनों तक चल सकती है।

बैटरी बैकअप

7



Xiaomi Smart Band 9 वॉच 5 ATM रेटिंग से लैस है। Fitbit Charge 6 भी 5 ATM रेटिंग से लैस है, जिससे ये 50 मीटर गहरे पानी में यूज हो सकती है।

पानी में भी इस्तेमाल

8



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

hindi.gadgets360.com
Post a Comment