Home  ›  Tidak Ada Kategori

7500 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16, जानें पूरी डील

30 min read




















7500 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16, जानें पूरी डील



















































7500 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16























iPhone 16 खरीदने का मन है तो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस वक्त तगड़ी डील मिल रही है।




iPhone 16










1


































iPhone 16 का 128GB वेरिएंट अमेजन पर 77,400 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।




कीमत










2


































SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 72,400 रुपये हो जाएगी। 




बैंक ऑफर










3


































एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 24,650 रुपये की बचत हो सकती है। 




एक्सचेंज ऑफर










4


































iPhone 16 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है।




डिस्प्ले










5


































iPhone 16 के रियर में 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है।




कैमरा सेटअप










6


































iPhone 16 ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट पर काम करता है। यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। 




प्रोसेसर










7





































गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें





















hindi.gadgets360.com








Post a Comment