3 खिलाड़ी जो हेनरिक क्लासेन के IPL 2025 से बाहर होने पर SRH में उन्हें कर सकते हैं रिप्लेस
[ad_1]
Heinrich Klaasen Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लग सकता है। इस मेगा इवेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है। जहां इस मैच में प्रोटियाज टीम के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन नहीं खेल रहे हैं। इस खूंखार बल्लेबाज को चोट लग गई है।
हेनरिक क्लासेन को कलाई में दर्द की शिकायत है। ऐसे में वो इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। क्लासेन की चोट ने ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका बल्कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टेंशन को भी बढ़ा दिया है। ऑरेंज ऑर्मी के खेमे के सबसे महंगे खिलाड़ी को चोट लगने के बाद आईपीएल में खेलने पर भी खतरा मंडरा सकता है। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो हेनरिक क्लासेन के इस लीग से बाहर होने पर बन सकते हैं रिप्लेसमेंट।
3.कुसल मेंडिस
श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार लय में दिख रहे हैं। ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाने के अलावा बल्लेबाजी में बहुत ही तेजी से रन बनाता है। इस लंकाई खिलाड़ी को अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन इस बार अगर हेनरिक क्लासेन तय समय तक फिट नहीं हो पाते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में ले सकती है।
2.एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन इस कंगारू खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2025 के दरवाजे खुल सकते हैं। एलेक्स कैरी ने हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में बढ़िया काम किया है। जिसके बाद अब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन के बाहर होने पर टारगेट कर सकती है।
1.जॉनी बेयरेस्टो
इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो भले ही इस वक्त ना तो इंग्लिश टीम में नहीं है और ना ही आईपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन इस बल्लेबाजों ने दोनों ही लेवल पर जबरदस्त रूतबा दिखाया है। जॉनी बेयरेस्टो के पास एक बार फिर अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में आने का मौका है। हेनरिक क्लासेन चोटिल हो गए हैं। अगर वो बाहर होते हैं तो ऑरेंज आर्मी बेयरेस्टो पर दांव खेल सकती है।
Edited by सावन गुप्ता
var fbPixelFired = false;
var pixelID = "952063904834769";
document.addEventListener("scroll", loadFBPixel, once: true, passive: true );
document.addEventListener("mousemove", loadFBPixel, once: true, passive: true );
function loadFBPixel()
if(fbPixelFired)
return;
fbPixelFired = true;
!function(f,b,e,v,n,t,s)if(f.fbq)return;n=f.fbq=function()n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments);if(!f._fbq)f._fbq=n;
n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0';n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];s.parentNode.insertBefore(t,s)(window,
document,'script','https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js');
fbq('init', pixelID);
fbq('track', "PageView");
fbq('track', 'ViewContent');
document.removeEventListener("scroll", loadFBPixel);
document.removeEventListener("mousemove", loadFBPixel);
[ad_2]
Source link