Home  ›  Tidak Ada Kategori

'यंगर शॉ,'पृथ्वी शॉ के घर आया छोटा मेहमान, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी

7 min read












Little guest arrived at Prithvi Shaw house: भारतीय क्रिकेट टीम के वो खिलाड़ी, जिनकी तुलना एक वक्त पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाती थी, और जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा था लेकिन कई विवादों में नाम आने और बढ़ते वजन की वजह से उनका करियर मानों थम सा गया था। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की। पृथ्वी शॉ इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं, और यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट से साफ जाहिर होती है। जिम में घंटों पसीना बहाते हुए उन्हें अक्सर देखा जाता है।





इसी बीच, पृथ्वी शॉ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने छोटे शॉ की तस्वीर शेयर की है। आप सोच रहे होंगे, पृथ्वी शॉ की शादी तो हुई नहीं है, फिर यह छोटा शॉ कौन है? आपको दिखाते हैं पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम पोस्ट।


पृथ्वी शॉ ने शेयर की यंगर शॉ की तस्वीर


शनिवार दोपहर, पृथ्वी शॉ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा, "युवा शॉ वीकेंड के लिए घर आया है।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने जिस बच्चे की तस्वीर शेयर की है, वह उनका भतीजा है। पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर करते हैं। पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम पर करीब 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।


पृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टाग्राम तस्वीर (photo credit: instagram/prithvishaw)पृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टाग्राम तस्वीर (photo credit: instagram/prithvishaw)
पृथ्वी शॉ ने शेयर की इंस्टाग्राम तस्वीर (photo credit: instagram/prithvishaw)

खराब प्रदर्शन के कारण पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। पृथ्वी शॉ इस साल आईपीएल भी नहीं खेलेंगे, हालांकि अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो उन्हें मौका मिल सकता है।








टीवी एक्ट्रेस निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है पृथ्वी शॉ का नाम

पृथ्वी शॉ का नाम टीवी एक्ट्रेस निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को एक-दूसरे के साथ कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। निधि पेशे से मॉडल हैं, और वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं।














Quick Links






More from Sportskeeda








Edited by सावन गुप्ता




Source link
Post a Comment